तेरी ख़ुशी में मैं शामिल तेरे दुःख में भी
तेरी हर उस चीज में मैं शामिल
जो किसी एहसास को जगाता हो तुझमें
तेरी साँसों की लय पर
अपनी साँसों को जिलाये रखा हूँ
.............आनंद विक्रम.........
तेरी हर उस चीज में मैं शामिल
जो किसी एहसास को जगाता हो तुझमें
तेरी साँसों की लय पर
अपनी साँसों को जिलाये रखा हूँ
.............आनंद विक्रम.........
2 टिप्पणियां:
उम्दा अभिव्यक्ति !!
वाह!!!वाह!!! क्या कहने, बेहद उम्दा
एक टिप्पणी भेजें