आपने देखा ...

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

                 समय

समय कितना शक्तिमान है
कि आज का कुछ छण
कब एक माह एक साल
एक सदी हो जायेगा
मालूम नहीं
कि आज किसी की कही हुई बातें
कल कितनी पुरानी हो जायेंगी
मालूम नहीं
कि आज का
दिल दखाने वाले दर्द
कल कितना हल्का हो जायेगा
मालूम  नहीं
कि आज किसी को खो देने वाला दर्द
और हमारा कहना छोड़कर
कब तुम्हारे अपने पर आ जायेगा
मालूम नहीं
कि आज जो अपना है
और जो पराया है
कल कब वो
पराया और अपना हो जायेगा
मालूम नहीं
समय कितना शक्तिमान है
कि आज का कुछ छण
कब एक माह एक साल
एक सदी हो जायेगा
मालूम नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं: